रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में बनाया कीर्तिमान
बने वनडे इतिहास के दूसरे सबसे तेज 11 हजारी
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले मुकाबले के दौरान वनडे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने खिलाड़ी बन गए। रोहित ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। रोहित ने 11000 रन पूरे करने के लिए 261 पारियां ली, जबकि सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी के दौरान हासिल की थी।
261वीं पारी में रोहित ने पूरे किए 11 हजार रन
रोहित ने ये उपलब्धि 269वें मैच की 261वीं पारी में हासिल की। इस हिसाब से वो विराट कोहली के बाद सबसे तेज गति से 11 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के मुकाबले में वनडे में 11 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 230वें मैच की 222 वीं पारी में हासिल की थी।
सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा
इस सूची में तीसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 284 मैच की 276 पारियों में 11 हजार रन वनडे क्रिकेट में पूरे किए थे। वहीं रिकी पॉन्टिंग ने 295 मैच की 286 पारियों में 11 हजार रन पूरे किए थे। दोनों पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा से पीछे रह गए हैं। रोहित शर्मा के नाम खबर लिखे जाने तक 269वें मैच की 261 पारियों में