भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी
सिडनी, 4 जनवरी (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया। ऐसे में उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह टेस्ट में वापसी करेंगे. बता दें, टीम इंडिया को अब अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है।
वहीं, इस सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा. टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं, ये अभी तक साफ है. रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘मैं सिर्फ इसलिए नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं था. जिंदगी हर रोज बदलती है और मुझे पूरा विश्वास है कि चीजें बदल जाएंगी।