बेहद ही जरूरत की खबर: लगातार बढती सर्दी के बीच तेजी से हो रही है इमर्शन रॉड का इस्तेमाल
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय ये सावधानियां बरतें
चंडीगढ, 5 दिसंबर (विश्ववार्ता) सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। इसके लिए इमर्शन रॉड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इमर्शन रॉड पानी गर्म करने का एक किफायती और सुविधाजनक तरीका है, खासकर उन जगहों पर जहां गीजर उपलब्ध नहीं होता। हालांकि, कई बार इसके इस्तेमाल के दौरान दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते वक्त सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं कि इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
कीमत और वारंटी: आपने अक्सर सुना होगा कि सस्ती चीज़ न तो ज्यादा लम्बे समय तक चलती है और खतरनाक भी साबित हो सकती है। ऐसी ही इमर्शन रॉड खरीदते समय उसकी क़ीमत और वारंटी या गारंटी जरूर चेक कर लें। क्योंकि मार्किट में बहुत से प्रकार के इमर्शन रॉड मिलते है। ऐसे में उसे खरीदने से पहले उसकी कम्पनी, वारंटी या गारंटी जरूर जांच ले। ताकि उसे किसी तरह की खराबी आने पर आसानी से उसे बदला जा सकें।
– इमर्शन रॉड से पानी गर्म करने लिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें।
– पानी की बाल्टी को हमेशा सूखे स्थान पर रखें।
– इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय जूते-चप्पल जरूर पहनें।
– हमेशा रॉड को पानी में डालने के बाद ही स्वीच को ऑन करें और पानी से बाहर निकालने से पहले ही स्वीच ऑफ कर दें।
– इमर्शन रॉड के लिए 16 एम्पीयर वाले पॉवर सप्लाई वाले सॉकेट का इस्तेमाल करें।
– पानी गर्म होते समय बाल्टी में कभी भी हाथ न डालें।
– इमर्शन रॉड पर पानी गर्म करते समय बाल्टी को बच्चो और पेट्स की पहुंच से दूर रखें।