ऋषभ पंत की बहन के संगीत सेरेमनी में क्रिकेट दिग्गजों का जमावड़ा
धोनी का धमाल और रैना का डांस
कौन है ऋषभ पंत की बहन साक्षी का दूल्हा ?
चंडीगढ, 12 मार्च (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी बुधवार को मसूरी के सेवाय होटल में अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एमएस धोनी के साथ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना भी दिख रहे हैं। दोनों ऋषभ पंत के साथ मिलकर ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर जमकर नाच रहे थे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत की बहन साक्षी उद्योगपति अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी। वह लंदन की एक निजी कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और पिछले साल जनवरी में अंकित और साक्षी की सगाई हुई थी। इस शादी में करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया है