Punjab government द्वारा राजस्व विभाग में फिर किया बडा फेरबदल
पटवारी और कानूनगों के किये तबादले
चंडीगढ, 12 मार्च( विश्ववार्ता) Punjab government द्वारा राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर हलचल जारी है। पहले सरकार के आदेश का पालन नहीं करने वाले तहसीलदारों को निलंबित किया गया था और अब जिला जालंधर में कुल 26 पटवारी-कानूनगों के तबादले और तैनाती की गई है, जिसकी सूची इस प्रकार है।