मोहाली में पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिरने के बाद राहत व बचाव कार्य जोरो पर
एक शव और हुआ बरामद
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम तीन मंजिला इमारत ढह गई,रविवार सुबह एक पुरुष का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान अंबाला के रहने वाले अभिषेक धनवाल के रूप में हुई है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं। सेना के अनुसार, अभी मलबे में दो और शव दबे होने की संभावना है। जिसके मलबे में अभी भी लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत की पुष्टि की गई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
एनडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर 77 में एक जिम की इमारत के बेसमेंट में खुदाई के कारण इमारत ढहने से मलबे में पांच लोग दब गए थे। कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग की रहने वाली 20 वर्षीय दृष्टि वर्मा को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
FIR दर्ज –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है।