IPL-2025 “: Rcb Vs Gt गुजरात ने बेंगलुरु को हराया …
चिन्नास्वामी में जोस बटलर ने मचाया धमाल
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट से हरा दिया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक (54 रन) और टिम डेविड की तूफानी पारी के चलते बेंगलुरु 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही। मोहम्मद सिराज जीटी के लिए 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। 170 रन के टारगेट को चेज करने में जोस बटलर ने अहम भूमिका बनाई। उन्होंने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए। उनका साथ शर्फेन रदरफर्ड ने दिया, जो 18 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने भी 49 रन की अच्छी पारी खेली। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया।