देश के जाने माने इस अभिनेता ने फिर किया देश का नाम रोशन
थाईलैंड सरकार से मिली बड़ी उपाधि
गरीबो के माने जाते है मसीहा
चंडीगढ़, 11 नवंबर (विश्ववार्ता) कोरोना के बाद सोनू सूद गरीबों के मसीहा माने जाते हैं, पर इस बार जो हुआ है उससे वह खुद भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे। पूरे सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया। सोनू सूद ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह थाईलैंड के टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म द्वारा उन्हें ‘हॉनरी टूरिज्म एडवाइजर’ के रूप में नियुक्त किया गया है। सोनू सूद ने एक बड़ा सा नोट भी लिखा। पूरे इंटरनेट पर सोनू सूद वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस का धन्यवाद भी किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वाली न्यूज पेपर की एक कटिंग शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में दिल की बात लिखी। अभिनेता ने लिखा ‘‘थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं।‘‘ यही नहीं अभिनेता ने बताया कि फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी।
सूद ने लिखा ‘‘मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपनी नई भूमिका को लेकर खासा उत्साहित हूं। खुश हूं कि इस देश के रोमांचकरी लोकेशन्स और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सलाह देने का मौका मिला है।‘ अभिनेता ने पोस्ट के अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए लिखा ‘‘आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।‘‘