पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का निधन
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की पत्नी और भाजपा नेता बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया की मां बीबी जरनैल कौर रामूवालिया का निधन हो गया।
वह 86 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। पिछले कुछ समय से उनकी बेटी नवजोत कौर और दामाद कैप्टन कैप्टन अजय गुड़गांव स्थित जागीर के घर पर रह रहे थे। जहां कल शाम उन्होंने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उ