राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ आज
श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल आज पूरे हो गए. राम मंदिर वर्तमान समय में लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर दूर-दराज से लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद यहां पर आने वाले राम भक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
महोत्सव का आरंभ बुधवार को पूर्वाह्न रामलला को छप्पन भोग, 108 किलो की माला तथा ठंड के मौसम के अनुरूप जयपुरिया रजाई अर्पित किए जाने से होगा। इसके बाद रामसत्संग भवन में धर्मध्वजा पूजन और रामरक्षा स्तोत्र का सवा लाख पाठ आरंभ होगा। धर्मध्वजा पूजन से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसमें एक पालकी पर रामलला और बजरंगबली के चित्र के साथ रामरक्षा यंत्र को प्रतिष्ठित किया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर और कुंभ मेला के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी हुई है. इसे देखते हुए अयोध्या धाम को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अयोध्या के एसपी सिटी मधुसूदन सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. हमारे पास पुलिस बल उपलब्ध है. इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, सबकी ड्यूटी लगाई गई है. सेक्टर जोन पर पार्किंग की व्यवस्था है. लगभग 17 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं. इनमें जो भी यात्री आ रहे हैं उनके लिए पार्किंग के स्थान दिए गए हैं।