हरियाणा रिजल्ट पर Rakesh Tikaits ने उठाए सवाल
कहा BJP कैसे लोगों और पार्टियों को तोड़ती है, यह गणित उनके पास
चंडीगढ़, 9 अक्टूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए हैं. सभी एग्जिट पोल्स ने हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत और बीजेपी को सत्ता से दूर होने का अनुमान जताया था, लेकिन परिणाम इससे उलट नजर आए, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार के दिन अप्रत्याशित जीत मिली।इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी की सफलता पर सवाल उठाए हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि जितनी सीटें बीजेपी को मिल रही हैं, उतनी उम्मीद किसी को नहीं थी। जनता तो बीजेपी को वोट नहीं दे रही, तो फिर ये सीटें कहां से आ रही हैं? यह गणित का सवाल है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपने विरोधियों को अलग-अलग लड़वाकर चुनावी खेल खेलती है, जिससे परिणाम उनकी इच्छानुसार आते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान सबसे अधिक लाठियां चलीं, कई किसानों ने अपनी जान गंवाई, उनकी शहादत हुई, इसके बाद भी रिजल्ट इस तरह के आते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कैसे लोगों और पार्टियों को तोड़ती है, यह गणित उनके पास है। जब लोग आपस में बांटकर चुनाव लड़ते हैं, तो इसी तरह की स्थिति पैदा होती है। हमें नहीं लगता कि जनता ने उन्हें वोट दिया है, कुछ न कुछ घालमेल तो जरूर होगा। जैसे यहां समितियों के चुनाव हो रहे हैं, जहां पर परचे ही कैंसिल कर दिए जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए सरकार के पास कई तरीके हैं, चाहे वो परचे कैंसिल करने के जरिए हो, ईवीएम में गड़बड़ी से हो, या फिर लोगों के बीच फूट डालकर हो। चुनाव जीतने के ये सभी तरीके इस सरकार को अच्छे से पता हैं।