सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना मामले मे केंद्र सरकार को जारी किया यह आदेश
राजोआना मामले की सुनवाई अब 18 मार्च को होगी
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में 18 मार्च तक फैसला लेने का आदेश दिया है। केंद्र के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को और समय दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने का आखिरी मौका दिया है और मामले की सुनवाई 18 मार्च तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो कोर्ट खुद 18 मार्च को इस याचिका के गुण-दोष पर सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट राजोआना की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें उन्होंने दया याचिका के निर्णय में अत्यधिक देरी के आधार पर उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने का निर्देश देने की मांग की थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई शुरू हुई तब तुषार मेहता ने मामले की संवेदनशीलता का उल्लेख किया और कहा कि दया याचिका विचाराधीन है। उन्होंने अदालत से छह सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया।