हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, जनजीवन प्रभावित
अटल टनल बंद
इन जिलों में झमाझम बारिश
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। हालांकि, प्रदेश के मध्य पर्वतीय इलाकों में जमकर ओले भी गिरे. सूबे के मंडी जिले के गोहर उपमंडल के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को आसमान से जमकर ओले बरसे और ओलावृष्टि देखकर लोग थोड़ी देर के लिए सहम गए. नारकंडा-कुफरी और मनाली से सटे सोलंगनाला समेत पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात के साथ कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू में झमाझम बादल बरसे। अन्य जिलों में भी बारिश हुई है।
बर्फबारी के चलते कुल्लू-लाहौल के बीच अटल टनल और जलोड़ी दर्रा से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एनएच समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा और कुफरी में हिमपात के चलते राजधानी और अपर शिमला के बीच आवाजाही बाधित रही।