सावधान! सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ
पंजाब में बारिश को लेकर आई नई Update
मौमस विभाग ने जारी की चेतावनी, अभी और बरसेंगे बदरा
चंडीगढ़, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 जनवरी तक पड़ोसी राज्यों समेत पंजाब में फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है।
इसके चलते 21 से 23 तारीख तक बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है। उधर, चंडीगढ़ में घने कोहरे के बीच आधी रात के बाद विजिबिलिटी 70 मीटर रह गई। पिछले तीन दिनों तक खिली अच्छी धूप के बाद जमीन से हवा में पहुंची नमी बुधवार शाम से ही कोहरे की परत में ढलने लगी और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच शहर के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।