तैयार हो जाईये, मौसम लेना वाला है बडी करवट
दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द दस्तक देगी कड़ाके की ठंड
जानिए आने वाले दिनो मे कैसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़, 10 नवंबर (विश्ववार्ता) देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड की शुरुआत हो गई है. साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत के कई मैदानी राज्यों में अभी भी सिर्फ सुबह और शाम में ही गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. आज भी कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कल से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है लेकिन इस नए वीक में तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार कल दिल्ली और नोएडा में धुंध छाई रहेगी। जिससे सुबह के वक्त सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो कल भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है। प्रदूषण की वजह से सुबह धुंध छाई रहेगी लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि रात को आसमान बिल्कुल साफ दिखाई देगा।