Punjab व Haryana के अधिकाशं इलाको लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता) सिंतबर महीना बीतने को है और देशभर में मॉनसून पूरे जोरों पर है और भारी बारिश से कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक मौसम ने अपना कहर बरपा रहा है वही बात करे पंजाब, दिल्ली, यूपी, हरियाणा में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा उत्तर भारत के कई राज्यों में सावधानी बरतने को कहा है।
मौसम विभागने इन इलाकों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती चक्र के कारण उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में भी चेतावनी जारी की गई है।