Punjab के इस जिले मे रेल को पलटाने की बडी साजिश का हुआ खुलासा
बड़ा हादसा टला, जांच मे जुटी रेलवे पुलिस
चंडीगढ़, 23 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब के बठिंडा जिले से बडी खबर सामने आ रही है जहां ं रेल की पटरियों पर लोहे की नौ छड़ डालकर रेल को पलटाने की बडी साजिश का खुलासा हुआ है। इस खुलासे की वजह से कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। राजकीय रेलवे पुलिस (त्रक्रक्क) के एक अधिकारी ने बताया कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मौके से लोहे की नौ छड़ मिली हैं।’’ रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बठिंडा से बीडब्ल्यूएल कोरी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा, जिन्हें प्वाइंट्समैन और सहायक स्टेशन मास्टर ने हटाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन मार्ग पर 40 मिनट रुकी रही।
अधिकारी ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके की छानबीन की। सुराग की तलाश के लिए मौके पर और आस पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
पंजाब जीआरपी मामले की जांच कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ बदमाशों ने रेल पटरियों पर लोहे की छड़ें रखी थीं, इस पर जीआरपी अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे उनका हाथ हो लेकिन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है।