कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी मे शामिल होने के लिए चंडीगढ पहुंचे
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लकी ने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
लकी ने बताया कि चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल में सुप्रीम कोर्ट के वकील आरएस चीमा की बेटी की शादी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.