National News: एक बार फिर सावरकर टिप्पणी मामले मे कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए राहुल गांधी
अगली तारीख पेश होने का दिया गया निर्देश
चंडीगढ 3 दिसंबर (विश्ववार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीसरी बार भी पुणे कोर्ट में नहीं पेश हुए हैं। दरअसल वीर सावरकर के परिजनों ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है, इस मामले में उन्हें आज पुणे कोर्ट में पेश होना था। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी को 10 जनवरी को अगली तारीख पेश होने का निर्देश दिया गया है।
सावरकर मानहानि मामले पर अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर ने कहा, ‘यह लगातार तीसरी तारीख है। आज की तारीख से पहले कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था, आज भी राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनकी ओर से उनके वकील पेश हुए और उन्होंने अपना ‘वकालतनामा’ दाखिल कर छूट की प्रार्थना की। राहुल गांधी की स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें अस्थायी तौर पर छूट दी है। अगर वे अगली तारीख यानी 10 जनवरी को पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले पर विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने कहा, 18 नवंबर को कोर्ट ने राहुल गांधी को आज की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन संसद के शीतकालीन सत्र के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हो सके। मार्च 2023 में राहुल गांधी ने सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘विनायक सावरकर पर ऐसी बातें कहने का आरोप लगाया गया है जो उनके जीवन में कभी नहीं हुईं, हमने इस मानहानि को बहुत गंभीरता से लिया है और सावरकर के सभी अनुयायी हमारे साथ हैं।’
बता दें कि वीर सावरकर के पोते सात्यकि सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने भाषण में यह आरोप लगाया था कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके कुछ साथियों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर ने इसे लेकर खुशी महसूस की थी। सात्यकि सावरकर के अनुसार, यह बात सावरकर की किताब में नहीं है और यह गलत आरोप है।