बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे के घर गूंजी किलकारी
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे मां बन गई हैं। यह खुशखबरी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी है और नन्ही परी की झलक भी दिखाई है। साथ ही मां बनने के हफ्ते भर बाद ही काम पर भी लौट आई हैं। अपने अभिनय के दम पर पहचान हासिल करने वालीं राधिका अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। महीनों तक प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद उन्होंने एक इवेंट में यह खुशखबरी फैंस को दी थी और अब एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने मां बनने का एलान किया है।
राधिका आप्टे शादीशुदा हैं, यह बात फैंस को सालों बाद पता चली थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी लव लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं। उन्होंने 12 साल पहले बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई थी। शादी के एक दशक बाद राधिका और बेनेडिक्ट ने अपनी जिंदगी में एक नन्ही परी का स्वागत किया है।