Pushpa 2′ के गाने ‘पीलिंग्स का प्रोमो जारी
ट्रेलर को मिला पूरे देश से जोरदार रिस्पॉन्स
चंडीगढ 30 नवंबर (विश्ववार्ता) पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर “पीलिंग्स” गाने का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फिर से पुष्पराज और श्रीवल्ली के रूप में साथ लौटना दिखाया गया है। इस शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है:पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसे माईथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज़ पर है।
“जिस गाने के प्रोमो का आप सभी इतनेजार कर रहे थे, वह फाइनली यहां है 💥
#Peelings 1 दिसंबर से ❤🔥 ▶️ https://youtu.be/jJYIrUiWdf8 #Pushpa2TheRule का 5 दिसंबर को दुनिया भर में होगा ग्रैंड रिलीज #Pushpa2TheRuleOnDec5th”
ऐसे में अब मेकर्स 1 दिसंबर को ‘पीलिंग्स’ गाने के साथ एक और म्यूजिक फेस्ट के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पीलिंग्स’ गाने का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फिर से पुष्पराज और श्रीवल्ली के रूप में साथ लौटना दिखाया गया है. इस शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘जिस गाने के प्रोमो का आप सभी इतनेजार कर रहे थे, वह फाइनली यहां है’.