Punjab News”: नगर निगम चुनाव को लेकर आया बडा अपडेट सामने
निर्वाचन आयोग को मिला इतना समय
चंडीगढ 4 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पंजाब एंड हरियाणा सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत में सरकारी वकील ने कहा कि 8 दिसंबर को चुनाव का प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा।
हालांकि, हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को दो हफ्ते का वक्त दिया है. यह मामला बेअंत सिंह ने कोर्ट में दायर किया था. इससे पहले वह इस मामले को लेकर कोर्ट भी पहुंच चुके हैं. पंजाब में 5 नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव को लेकर लंबी खींचतान चली। लड़ाई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई. इस मामले में 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कुल 10 हफ्ते में चुनाव कराने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन में चुनाव की अधिसूचना जारी करने और अगले 8 हफ्ते में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था।