Punjab News”: कपूरथला मे पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता
हत्या मामले मे पुलिस ने 4 आरोपियो को दबोचा
चंडीगढ 4 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के कपूरथला जिले मे जिला पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए संपत्ति के लालच में लडक़े ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की गई पिता की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस टीम ने मामले को सुलझाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान करण कुमार पुत्र सूरज कुमार निवासी अमरीक नगर सैदो भुलाना थाना सदर, तरसेम लाल उर्फ बिल्ला पुत्र मंगा निवासी सरदुल्ला पुर थाना कबीरपुर, मंगत राम उर्फ गोली पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहल्ला ऊंचा धौड़ा हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर पुत्र मुलख राज निवासी बूसेवाल थाना कबीरपुर कपूरथला के रूप में हुई है। कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा द्वार चलाए गए अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत ये कार्रवाई उनकी पुलिस टीम ने की है।
कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के नजदीक अमरीक नगर (सैदो भुलाना) में एक व्यक्ति को तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना 1-12-2024 रात को हुई थी। हमलावरों ने हथियारों के साथ उसपर हमला किया था।
हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र देवी चंद निवासी अमरीक नगर (सैदो भुलाना) के तौर पर हुई थी। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति की हत्या में पारिवारिक सदस्य शामिल हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी गंभीरता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन से मामला जुड़ा हुआ है।