Punjab के एक बार फिर मौसम ले रहा है बडी करवट
इन तारीखों में बारिश होने की संभावना
चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मौसम एक बार फिर बडी करवट लेने जा रहा है।पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे मौसम साफ हो जाएगा। विभाग द्वारा आज शाम यानी गुरुवार से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। वहीं शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों, जिसमें जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का शामिल हैं।
बता दें कि मानसून उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है, अगले 2-3 दिनों में अन्य क्षेत्रों से मॉनसून की वापसी की संभावना है, लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर हल्की मॉनसून सक्रियता देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणपूर्व बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों पर चक्रवात बन रहा है।
उक्त चक्रवाती के प्रभाव से 4 अक्टूबर पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की कहीं तेज और तेज कहीं हल्की बौछार देखने को मिल सकती है।