Punjab weather” : 15 जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट किया जारी
कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार
चंडीगढ,28 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के 15 जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे जा सकती है। पिछले 24 घंटे में पंजाब में 1 डिग्री और चंडीगढ़ में 1.5 डिग्री तापमान में गिरावट आई है।
पंजाब में नवंबर के महीने में अभी भी हल्की ठंड पड़ रही है, जहां सुबह और शाम को ठंड महसूस होती है, वहीं दोपहर में धूप रहती है , लेकिन अब अगले महीने से मोटी जैकेट और शॉल लेनी होगी क्योंकि दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मौसम विभाग ने नवंबर हफ्ते के अंत तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते में पंजाब के कई जिलों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पडऩे की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते में ठंड बढ़ेगी। दिसंबर में रात का तापमान 11-12 डिग्री रहता है, अब यह इस स्तर पर पहुंच गया है। आने वाली 25-26 तारीख को धूप रहेगी और 27-28 तारीख को कोहरा रहेगा।]