Punjab प्रदेश का मौसम ले रहा है लगातार करवट
मौसम विभाग ने इन जिलो मे जताई बारिश की संभावना
चंडीगढ़, 20 सिंतबर (विश्ववार्ता) इन दिनो पंजाब के मौसम मे लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है कभी पारा ऊपर चढ जाता है तो कभी पारा कम हो जाता है इसी बीच पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि आज यानि शुक्रवार को 7 जिलों में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश होने की संभावना है।þ
इन जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर शामिल है। जबकि पिछले 2 दिनों में सभी जिलों का तापमान नीचे आ गया है। साथ ही पता चला है कि राज्य के औसत तापमान में 1.8 डिग्री की कमी आई है। एक सितंबर से अब तक राज्य में 36 फीसदी कम बारिश हुई है। यही हाल चंडीगढ़ का भी है. एक जून से अब तक 711.7 द्वद्व बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 13.3 द्वद्व कम है।