Punjab Vigilance ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बडी कार्रवाई
रिश्वत लेती महिला रंगे हाथों काबू
चंडीगढ़, 21 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान महिला डिम्पल, पत्नी नायब सिंह, निवासी धोबी घाट, पटियाला को 20,000 नकद और 30,000 रुपए का चैक रिश्वत के तौर पर लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इस केस में उसका सह-मुलजिम अजय गोयल फऱार है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी महिला को राकेश कुमार निवासी गुरू नानक नगर, पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उसने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके बताया है कि उसकी साली पूनम अरोड़ा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड ( पीऐसपीसीऐल) पटियाला में अपर डिवीजऩ क्लर्क के तौर पर सेवा निभा रही है। उसे मुख्य दफ़्तर पी. एस. पी. सी. एल. पटियाला से सुपरडैंट इंजीनियर, पी. एस. पी. सी. एल. के दफ़्तर के नज़दीक 23 नंबर फाटक, पटियाला में तबादला कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को मुलजिम और उसके साथी अजय गोयल, निवासी राम बाग़ कालोनी, पटियाला ने संपर्क किया। उन्होंने शिकायतकर्ता से तबादला करवाने सम्बन्धी 2 लाख रुपए रिश्वत की माँग की और कहा कि उनके पीएसपीसीएल के सीनियर अधिकारियों के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं।
शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि बाद में वह 50,000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए, परन्तु उनकी तरफ से 20,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए चैक के ज़रिये लेने की माँग रखी गई।