रेल मे सफर करने से पहले यात्रीगण जरा ध्यान दे
ठंड व कोहरे के कारण कई टे्रने हुई रद्द
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) उत्तर भारत मे ठंड और कोहरे का सीतम लगातार जारी है। जिसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए कई मेल व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।बाबा बकाला साहिब : ठंड और कोहरे के लगातार प्रकोप को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए कई मेल व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई अधिकतर ट्रेनें अमृतसर से दिल्ली तक जाने वाली हैं।
रेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली-अमृतसर, अजमेर-अमृतसर, जनसेवा, लाल कुआं, अमृतसर-टाटा आदि ट्रेनें मुख्य तौर पर रद्द की जा चुकी हैं। इस कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें रद्द होने से जहां स्टेशनों पर अव्यवस्था देखी जा रही है, वहीं रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भी अपनी ड्यूटी पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।