सुखबीर बादल के साथ पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा भी भुगत रहे है सजा
चंडीगढ 3 दिसंबर (विश्ववार्ता) श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर पहरेदारी की सेवा करने के बाद सुखबीर बादल इसके बाद बर्तन साफ करने और कीर्तन सुनने के साथ ही सुखमणि साहिब का पाठ भी करेंगे। वहीं पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा भी श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई धार्मिक सजा के बाद गले में तख्ती और हाथ में भाला लेकर स्वर्ण मंदिर पहुंचे हुए हैं।
उन्हें सजा में स्वर्ण मंदिर में सेवादार के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश मिला हुआ है। उनके साथ अन्य अकाली नेता भी सजा भुगतने के लिए पहुंचे हुए हैं। अन्य नेताओं को 3 से 12 दिसंबर तक दोपहर एक बजे तक श्री दरबार साहिब में मौजूद शौचालयों की सफाई करने, इसके बाद स्नान कर लंगर की सेवाए फिर नितनेम व सुखमणि साहिब का पाठ करने की धार्मिक सजा सुनाई हुई है।