पंजाब मे अमृतसर जिले मे पुलिस का बडा एक्शन
नशे समेत आरोपी को दबोचा
चंडीगढ़, 7 अप्रैल (विश्व वार्ता) पंजाब के अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्कर पर बडी कार्रवाई करते हुए कक्कड़ गांव निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और जिसके कब्जे से दो किलो हेरोइन और 900 ग्राम आईसीई (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया है।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को एक नशा तस्कर पर सख्त कार्रवाई की। बता दें कि, पुलिस ने कक्कड़ गांव निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और जिसके कब्जे से दो किलो हेरोइन और 900 ग्राम ढ्ढष्टश्व (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया है। लोपोके थाने में हृष्ठक्कस् एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा कि आगे और पीछे के लिंकेज का पता लगाने और इसमें शामिल पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर छेड़े गए नशे के खिलाफ युद्ध, “युद्ध नशिया विरुद्ध” को जारी रखते हुए पुलिस ने रविवार को 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।