Punjab मे स्कूल वैन और बस के बीच हुई जोरदार भिडंत
एक छात्रा की मौत
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर पंजाब के फरीदकोट जिले से आ रही है जहां आज सुबह स्कूल वैन और बस की टक्कर हो गई। पीछे से आई कार भी बस टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। जबकि वैन ड्राइवर समेत 5 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रोड़ क्रॉस करते समय हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है और तीन छात्राएं घायल हो गई हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. इस टक्कर में वैन के ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा दल और पुलिस अधिकारियों तथा लोगों द्वारा बच्चों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अमृतसर की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ. घायल तीन छात्राओं में साकी की दो बहनें भी शामिल हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थिति का आकलन किया जा रहा है और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।