पंजाब मे भीषण सर्दी के बीच कल से खुलने जा रहे है स्कूल
आज आ सकता है छुट्टियो लेकर नया अपडेट
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) उत्तर भारत सहित पंजाब भर मे इस समय भीषण ठंड का प्रकोप जारी है और इसी बीच पंजाब के स्कूल कल यानि की 8 जनवरी को खुलने जा रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं, जिसके चलते स्कूली छात्रों को 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक छुट्टियां दी गई थीं। अब जब ठंड लगातार बढ़ रही है और सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब सरकार आज छुट्टियां बढ़ा सकती है।
गौरतलब है कि पंजाब के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे बढ़ा दी गईं। पंजाब में शीतलहर चल रही है। इससे अभिभावक, शिक्षक और छात्र परेशानी में हैं और इसी परेशानी के चलते पंजाब सरकार और छुट्टियां बढ़ाने का बड़ा फैसला ले सकती है। यहां यह भी बता दें कि ठंड के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।