पंजाब में बड़ा हादसा ,बच्चों से भरी स्कूल बस नाले में गिरी, मची चीख-पुकार
Bus हादसे को लेकर CM Mann का ट्वीट
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (विश्व वार्ता) पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि अरमानपुरा गांव स्थित गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की बस आज बच्चों को स्कूल छोड़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस की सीटें तक उखड़ गई। घटना के समय बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे। हालांकि, इस दौरान चालक और बच्चों को मामूली चोटें आईं और अधिकांश बच्चे बच गए।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि फिरोजपुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।