Punjab police की एक और बडी कार्रवाई
कुल इतने आतंकी चढ़े पुलिस हत्थे, 4 आधुनिक हथियार बरामद
Punjab DGP ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ, 7 मार्च( विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस ने आज बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है।
आरोपियों से पुलिस ने 4 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं। जिसमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम (01 मैगजीन और 06 कारतूस), एक पिस्तौल पीएक्स 5 स्टॉर्म (बेरेटा) (01 मैगजीन और 04 गोलियां), एक देशी 30 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 04 कारतूस) और एक देशी 32 बोर पिस्तौल (01 मैगजीन और 08 कारतूस) शामिल हैं।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1897852079290593674?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1897852079290593674%7Ctwgr%5Eb7676a36865648fa02426dcd735340e394dc6171%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fbki-terrorists-were-planning-to-carry-out-a-major-incident-in-punjab-police-arrested-them-4-modern-weapons-recovered%2F