Punjab में पुलिस स्टेशन के पास धमाका, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 17 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले के थाना इस्लामाबाद के बाहर सुबह जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। हालांकि, पंजाब पुलिस ब्लास्ट की जिम्मदेारी लेने वाले गैंगस्टर के बारे में पुष्टि नहीं की है। लोगों का कहना है कि विस्फोट सुबह तीन बजे हुआ है। धमाका इतना तेज था कि घर की दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई।
धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। धमाके के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।
कई दिनों से पंजाब में पुलिस स्टेशन के पास ऐसे धमाके हो रहे हैं। धमाके की यह छठी घटना है। 04 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका हुआ था। हाल में अजनाला थाने के बाहर आईईडी बरामद हुआ था। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के गुरबक्श नगर पुलिस चौकी के अंदर धमाका हुआ था।