Punjab Police के इतने इंस्पेक्टर का हुआ प्रमोशन
CM Mann ने जारी किए आदेश
बनाए गए DSP
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब पुलिस के 3 इंस्पेक्टरों को आज डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के 3 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। इसका आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये इंस्पेक्टर गुरदासपुर जिले से संबंधित हैं। इन तीनों इंस्पेक्टरों ने पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों और विंग में काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है, जानकारी के मुताबिक, ये इंस्पेक्टर गुरदासपुर जिले से संबंधित हैं। इन तीनों इंस्पेक्टरों ने पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों व विंग में काम करते हुए अपनी अलग पहचान कायम की है, जिनमें कपिल कौशल व राज कुमार शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिंग सेंटर गुरदासपुर से जुड़े रहे हैं और दोनों ही अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इसी तरह डीएसपी पद पर पदोन्नत इंस्पेक्टर सीमा देवी ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं।