Punjab Police और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बडी कार्रवाई
DGP Punjab ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 17 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 2 वांछित अपराधियों को दबोचा है आरोपियों से पुलिस ने हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पुलिस को वांछित थे। संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम ने 2 पिस्तौल .32 बोर और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। डीजीपी यादव ने आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।