Punjab Police के हाथ लगी बडी सफलता
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गे गिरफ्तार
चंडीगढ़, 6 सिंतबर (विश्ववार्ता) पंजाब की अमृतसर पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति गोल्डी बराड़ के गुर्गे हैं और वे गोल्डी बराड़ के निर्देश पर ही काम कर रहे थे।
कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में एक वारदात को अंजाम दिया था जिसमें इन्होंने सुरक्षा एजेंसी के मालिक पर करीब आठ राउंड फायरिंग की थी. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों व्यक्ति गोल्डी बराड़ के निर्देश पर काम कर रहे थे. इनकी पहचान हर्षदीप सिंह और गुरशरणप्रीत सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा कि वो मोहाली में घटना को अंजाम देने के बाद फरीदकोट से पटियाला होते हुए अमृतसर पहुंचे और यहां से उन्हें ट्रेन से मुंबई जाना था. लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें काबू करने में सफलता हासिल कर ली है.
पुलिस ने कहा कि जिस टैक्सी में वो पंजाब में सफर कर रहे थे उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है, जिसे अमृतसर पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों का गोल्डी बराड़ से सीधा संबंध था और गोल्डी बराड़ ने इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्हें 3 लाख रुपये भी भेजे थे।
उन्होंने कहा कि फिलहाल अमृतसर पुलिस ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो लोगों को अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्तौल और एक एमएम की मजबूत पिस्तौल बरामद की है. इनके पास से एक नाइन एमएम की देसी पिस्तौल और एक देसी 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की गई है. बताया की वह इसकी भी जांच कर रहे हैं कि इन्होंने कहीं अमृतसर में किसी घटना को अंजाम तो नहीं देना था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।