Punjab Panchayat Election:: आज से नामांकन
15 अक्टूबर को होगी वोटिंग, ये होंगे नियम
सरपंच और पंच के लिए नॉमिनेशन फीस होगी इतनी
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता)पंजाब में पंचायत चुनाव का आज से आगाज हो गया। 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 अक्तूबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ही चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया था।
- नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से 4 अक्तूबर तक चलेगी।
- 28 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- नामांकन पत्रों की जांच 05 अक्तूबर को होगी।
- नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 07 अक्तूबर है।
- 15 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान
- मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी।