Punjab or haryana सहित इन इलाको मे फिर से हुआ बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) पहाडो मे लगातार बर्फबारी के कारण एक बार फिर से मैदानी इलाको का मौसम बदल रहा है। पंजाब में दो दिन पहले जमकर बरसात हुई। शनिवार को मौसम साफ रहा। रविवार सुबह की शुरुआत भी धूप के साथ हुई है। वहीं अब सूबे में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा, जिससे बारिश का पूर्वानुमान है।
शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से रात के तापमान में शनिवार को भी 2.5 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 8.5 डिग्री का पारा अमृतसर का दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत पंजाब में कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ छींटे पडऩे और बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रह सकती है। सोमवार और मंगलवार को पंजाब में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।