Punjab News”: पढिये जरूरी खबर, इस जिले मे आज रहेगा पॉवर कट
पढिये खबर नही होना पडेगा परेशान
चंडीगढ 29 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के होशियारपुर जिलावासियो के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है कि मुकेरियां के कुछ इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। इस बारे जानकारी देते पावरकॉम विभाग उपमंडल मुकेरियां के एस.डी.ओ. हरमिंदर सिंह ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन मुकेरियां के पावर ट्रांसफार्मर टी -2 की आवश्यक मैंटनैंस के लिए शुक्रवार को बाधित रहेगी।
इसके अन्तर्गत चलते 11 के.वी. फीडर दारापुर कंडी ए.पी., चक्क यू.पी.एस., कोटली कैटगरी 1, रेलवे रोड कैटगिरी 1, मॉडल टाऊन कैटगरी 1, विश्राम गृह कैटगरी 1, किला रोड कैटगरी 1, पुड्डा कॉलोनी कैटगरी 1, अस्पताल (आजाद ), सिंहपुर यू.पी.एस. दगन यू.पी.एस. एवं 11 के.वी स्टेशन ट्रांसफार्मर आदि फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।