Punjab के इस जिले के लोगो को करना पड रहा है आज मुश्किलों का सामना
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता): पंजाब के जालंधर जिले के कुछ इलाकों में बिजली कट लगने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। आज शहर के आधा दर्जनों सब-स्टेशनों के अन्तर्गत मुरम्मत करवाई जा रही है, जिसके चलते दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद है। इसी क्रम में 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन के 11 के.वी. सुधामा विहार, जी.टी.बी. नगर, एस.ए.एस. नगर और मैनब्रो फीडर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते जी.टी.बी. नगर, न्यू जी.टी.बी. नगर, भाई जैता जी मार्कीट, सुधामा विहार, न्यू ग्रीन मॉडल टाउन, जी.जी.एस. नगर, एस.ए.एस. नगर, रंधावा अस्पताल का एरिया, आबादपुरा, न्यू मॉडल टाऊन और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
वहीं, 11 के.वी. मॉडल हाऊस, नकोदर रोड, भार्गव कैंप, राजपूत नगर, बूटा मंडी 1, विश्वकर्मा मंदिर, दशहरा ग्राउंड, रविदास भवन फीडर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान मॉडल हाउस, बूटा मंडी, चपली चौक, भार्गव कैंप, श्री रविदास चौक, रामेश्वर कॉलोनी, आबादपुरा, लिंक कॉलोनी, नारी निकेतन, बूटा पिंड, प्रताप नगर, सिल्वर हाइट्स फ्लैट, यू-कॉलोनी, दशहरा ग्राउंड, संत नगर, बैंक कॉलोनी, बुड्ढा मल ग्राउंड, संत कबीर मंदिर, पिशोरी मोहल्ला, लिंक रोड, लाजपत नगर, शिंगारा सिंह आबादपुरा, पासपोर्ट कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।
66 के.वी.लैदर काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. गुप्ता, रघु एक्सपोर्ट, परफैक्ट, वेस्टा, महाजन, जुनेजा फार्जिंग, वरियाणा, दोआबा, करतार वाल्व की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जिससे वरियाणा इंडस्ट्रीयल काम्पलैक्स, लैदर काम्पलैक्स, कपूरथला रोड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।