Breaking News : पंजाब के इस जिले को मिला नया मेयर
इनके सिर पर सजा नये मेयर का ताज
चंडीगढ़, 10 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के पटियाला जिले को आज नया मेयर मिल गया है। नए मेयर का ताज कुंदन गोगिया के सिर सजा है। कुंदन गोगिया को नए मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ डिप्टी मेयर और उप डिप्टी मेयर का भी ऐलान कर दिया गाय है। डिप्टी मेयर की कमान हरिंदर कोली और उप डिप्टी मेयर की कमान जगदीप सिंह जग्गा को मिली है।