Punjab News: इस जिले में आज बंद रहेंगी मीट और शराब की दुकानें
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्ववार्ता) देशभर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। पंजाब के कई जिलों में शोभायात्रा भी निकाली जा रही है। इसी के चलते कपूरथला में भी आज शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शोभायात्रा मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
महाशिवरात्रि के धार्मिक महत्व को समझते हुए, आईएएस अमित कुमार पंचाल, जिला मजिस्ट्रेट, कपूरथला ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम-2023 की धारा 163 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, शोभायात्रा के दौरान कपूरथला जिले की सब डिवीजनों फगवाड़ा/सुल्तानपुरलोधी में 24 फरवरी और सब डिवीजन कपूरथला सीमा के अंदर 25 फरवरी को शोभायात्रा के दौरान मीट और शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि इस आदेश का प्रचार-प्रसार जिला लोक संपर्क अधिकारी कपूरथला द्वारा प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किया जाए। इसके अलावा, इस आदेश की प्रतियां आम जनता की जानकारी के लिए उप-मंडलों के विभिन्न कार्यालयों जैसे उप-मंडल मजिस्ट्रेट/तहसील/नगर निगम/बीडीपीओ तथा रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर नोटिस बोर्ड पर चिपकाई जाएंगी।