Punjab मे नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज
इस पार्टी ने कमेटियों की सूची की जारी
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज या से शुरू हो गई है। वही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान और लुधियाना से सांसद मैंबर अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने इन कमेटियों की सूची जारी की गई है। उनके द्वारा 16 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा की गई है। इसके अलावा शाहकोट के नगर निगम चुनाव के लिए राणा गुरजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उक्त नगर निगमों के अधिकार क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव संहिता लागू कर दी गई है, जो समापन तक लागू रहेगी. चुनाव प्रक्रिया का. आदर्श आचार संहिता की एक प्रति आयोग की वेबसाइट – sec.punjab.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।