Punjab Latest News: आम आदमी पार्टी कल BJP कार्यालय का करेगी घेराव
किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने जानबूझकर धीमी लिफ़्टिंग की – अमन अरोड़ा
पंजाब के साथ बीजेपी धक्का कर रही, हर पंजाबी इसका करारा जवाब देगा – अमन अरोड़ा
ये आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन नहीं बल्कि पंजाब के हर आम आदमी का बीजेपी की धक्केशाही के खिलाफ प्रोटेस्ट होगा – अमन अरोड़ा
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर ( विश्ववार्ता) धीमी अनाज लिफ्टिंग के कारण पंजाब के किसानों- आढ़तियों और शेलर मालिकों को हो रही परेशानी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बुधवार (30 अक्टूबर) को केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब भाजपा कार्यालय (चंडीगढ़, सेक्टर -37) के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।
आप पंजाब के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीति बदलाखोरी वाली है। वह जानबूझकर कर धीमी लिफ्टिंग कर रही है ताकि किसानों आढ़तियों को परेशानी हो। गोदामों में जगह खाली नहीं है कि नया अनाज रखा जाए और शेलर मालिकों के पास भी उतनी जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है।
अमन अरोड़ा ने पंजाब के लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस समस्या के समाधान के लिए अथक प्रयास किया लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं सुन रही। वह जानबूझकर देर कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे पंजाब के लोगों से जुड़ा है। किसान-मजदूर, आढ़ती-व्यापारी सभी लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए भारी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होकर केन्द्र सरकार को अपना सख्त संदेश भेजें।
अरोड़ा ने बताया कि आप नेता व कार्यकर्ता सेक्टर -37 में बत्रा थियेटर के पास सुबह 11:00 बजे इकट्ठा होंगे, वहां से सभी लोग भाजपा कार्यालय की तरफ़ कूच करेंगे।