IPL-2025,आज punjab kings vs chennai kings के बीच बडा मुकाबला
महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विश्व वार्ता) आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों की कड़ी में आज मोहाली में एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा है। 6 साल बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें फिर आमने-सामने होंगी। मुकाबला इस बार नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर मे होगा। इस मैच के जरिए दोनों ही टीमें जीत के ट्रैक पर वापस लौटना चाहेंगी, जिसमें एक टीम सफल भी होगी। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में किसकी जीत की संभावना ज्यादा है।
अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 30 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में चेन्नई की टीम 16 जीत के साथ आगे है। पंजाब ने बाकी 14 मैचों में जीत अपने नाम की है।
चेन्नई और पंजाब के बीच मुल्लांपुर में खेले जाने वाले मुकाबले में अगर प्रिडिक्शन की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब आगे नजर आती है। पंजाब ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने दो में जीत हासिल की है। चेन्नई की टीम चार में से सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सकी है।
बताते चलें कि चेन्नई को पिछले लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ पंजाब को लगातार दो जीत मिलने के बाद सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस लिहाज से पंजाब की टीम चेन्नई पर हावी नजर आती है।
मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फग्र्यूसन।
मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रवीचंद्रन अश्निन, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, मथिशा पथिराना।