आईपीएल मे डबल हेडर मुकाबले के दूसरे मैच मे punjab kings और Rajasthan होगे आमने सामने
पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (विश्व वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे के आसपास होगा.आईपीएल 2025 के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. यह मुकाबले हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कई क्षेत्रीय भाषाओं में देखे जा सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.