हार के डर से कांग्रेस नेता पंचायत चुनाव रद्द करवाने की बात कर रहें हैं- Malvinder Singh kang
गांवों के लोग इस बार कांग्रेसी उम्मीदवारों को भाव नहीं दे रहें, इसीलिए वे घबराए हुए हैं – कंग
कांग्रेस-अकाली सरकार के समय पंचायतें बेची जाती थी और चुनावों में भारी पैमाने पर गुंडागर्दी होती थी, आप सरकार ने इसे खत्म किया – कंग
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (विश्ववार्ता) कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के पंचायत चुनाव रद्द करने के बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आप सांसद और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कहा कि पंचायत चुनावों में बुरी हार के डर से कांग्रेस नेता चुनाव रद्द करने की बात कर रहें हैं।
कंग ने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है। येलोग हमारे नेताओं और उम्मीदवारों पर गोलियां चलवा रहे हैं और चुनाव आयोग से हमारी ही शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो, ताकि गांवों का विकास और तेज गति से हो सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में बहुत पीछे है। गांवों के लोग कांग्रेस उम्मीदवारों को भाव नहीं दे रहे हैं क्योंकि इन लोगों की हड़कत वे देख चुके हैं। इस बार लोगों ने आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को सरपंच बनाने का इरादा कर लिया है। लोग मान सरकार का समर्थन कर पंजाब की तरक्की में अपना योगदान देना चाह रहे हैं। इसीलिए अकाली दल और कांग्रेस के नेता घबराए हुए हैं।
कंग ने कहा कि कांग्रेस और अकाली सरकार के समय पंचायतें बेची जाती थी और चुनावों में भारी पैमाने पर गुंडागर्दी होती थी। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इह कल्चर को खत्म किया है और चुनाव को ज्यादा पारदर्शी बनाया है। इसलिए हमारी सरकार ने यह फैसला किया कि सरपंच गांव का होना चाहिए किसी पार्टी का नहीं। इसी बात से कांग्रेस और अकाली नेता चिढ़े हुए हैं और प्रताप बाजवा ने इसे साबित कर कर दिया है।