संयुक्त किसान मोर्चा के नेता Jagjit Singh Dallewal को अस्पताल से मिली छुट्टी
किसानों के जत्थे के साथ फरीदकोट के लिए हुए रवाना
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज पटियाला के अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह अब अपने गांव डल्लेवाल लौटकर किसान महापंचायत में शामिल होंगे। डल्लेवाल ने स्पष्ट किया कि किसान आंदोलन को पूरे देश में ले जाया जाएगा और पंजाब सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने उनके आंदोलन की पीठ में छुरा घोंपा है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के पानी बचाने की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास किया गया है और यदि चोरी हुई किसानों की ट्रॉलियों व सामान की तलाश करने वालों को परेशान किया गया, तो किसान कड़ा एक्शन लेंगे।
गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे, जो अब 129वें दिन में प्रवेश कर चुका था। उन्होंने साफ किया कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।